डॉक्टर (Doctor) बनने की ख्वाहिश पाले देश के लाखों छात्रों ने नीट की परीक्षा (NEET Exam) दी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था, कि पेपर सॉल्वर गैंग (paper solver gang) इस कॉम्पिटीटिव इग्ज़ाम में उनकी मेहनत को पलीता लगा रहा था। हालांकि सीबीआई (CBI) ने नीट यूजी 2022 की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली करने वाले रैकेट का भंडा फोड़ दिया। साथ ही, इस रैकेट के मास्टरमाइंड (racket mastermind) और सॉल्वर (solver) समेत 8 शातिरों को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद CBI ने बताया था, कि कैसे इस रैकेट से जुड़े पेपर सॉल्वर्स (paper solver) असली कैंडिडेट्स की जगह डमी कैंडिडेट बन कर नीट की परीक्षा में बैठ रहे थे। अब इससे जुड़े कुछ और ऐसे खुलासे हुए हैं, जो आपको चौंका देंगे। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में सीबीआई के सूत्रों के हवाले से बताया गया है, कि मेडिकल की एक-एक सीट का सौदा 20-20 लाख रुपये में किया गया था।
#NEETExamScam #NEETug2022 #CBI
neet, neet ug, neet ug 2022, NEET Medical Exam Scam, CBI, NEET Entrance Exam, neet exam 2022, mass rigging racket in neet, rigging racket in neet, mass rigging racket in neet ug 2022, neet solver gang, neet bogus candidates, neet Dummy candidates, cheating, nakal, mass rigging racket in neet ug 2022 exam, नीट यूजी परीक्षा, नीट यूजी, Education News in Hindi, Education News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़